बैकलिंक क्या होता है | SEO Backlink Kya Hai , What Is Backlinks In Hindi


स्वागत है kkfreelancer के इस बैकलिंक से सम्बंधित आर्टिकल में , इस आर्टिकल में हम आज जानेगे कीSEO Backlink Kya Hai , ये कैसे काम करती है , seo बैकलिंक से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी बस  एक ही आर्टिकल में , अगर आप seo field में अपनी रूचि रखते है , या ये जानने के इच्छुक है की बैकलिंक्स क्या होता है , बैकलिंक्स कैसे काम करती है seo में , साइट की रैंकिंग में बैकलिंक का कितना योगदान रहता है ,बैकलिंक के बारे में मार्किट में  क्या मिथ है और क्या सत्य , आपको आज के इस लेख में SEO Backlinks के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा , आज से आपको SEO Backlink Kya सर्च नहीं करना पड़ेगा , तो चलिए शुरू करते है बैकलिंक का ये चेप्टर | 


बैकलिंक क्या होता है - What is backlink in hindi,  SEO Backlink Kya Hai


बैकलिंक सब्द डिजिटल मार्केटिंग के SEO  field  में उपयोग किये जाने वाला सब्द है , बैकलिंक का शाब्दिक अर्थ है , किसी अन्य सम्बन्धित वेबसाइट पर आर्टिकल या पोस्ट में अपनी वेबसाइट के रेफरेंस लिंक को लगाना या sourse के तोर पर अपनी वेबसाइट को टारगेट करना , मूल रूप से बैकलिंक किसी सम्बन्धित टॉपिकस को अन्य टॉपिक्स से जोड़कर उस टॉपिक को और अधिक उपयोगी बनाना जिस से पाठक को पूरी जानकारी मिल सके , 
लेकिन दूसरी और बैकलिंकस का उपयोग SEOs करते है जो अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन पेज (SERP )पर अच्छी रैंकिंग (Ranking ) दिलाने के लिए और अपनी वेबसाइट की अथॉर्टी बनाने (build Web authority) के लिए  , आज के टाइम में SEos  (search engine optimizer) इसका दुरूपयोग भी करते है , 

लो-क़्वालिटी बैकलिंक्स क्या होता है -  What Is Low Quality Backlinks

लो-क़्वालिटी बैकलिंक्स से यहाँ अर्थ है की , वो बैकलिंक जो गूगल के दिसानिर्देशो (google guidelines) के विपरीत हो , गूगल समय - समय पर इस बात को दोहराता रहता है अपनी अपडेट के दौरान की Low Quality Backlinks आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को इफेक्ट करेगा , Low Quality Backlinks किसी भी हद तक उपयोगी सिद्ध नहीं होगी , 

गूगल ने कुछ Low Quality Backlinks की केटेगरी को बनाय है इस स्टेगोरी में आने वाली साइट पर बैकलिंक बनना Low Quality Backlinks कंसीडर होगी जैसे - स्पैमिंग साइट (spam sites) , aI जनरेट कंटेंट वाली साइट (ai generated content), जो इंसान का लिखा हुआ कंटेंट उपयोग न कर रहे हो (Not Content Humanizer) , रिलेवेंट केटेगरी की साइट का न होना (Not relevant Category Site ), यूजर के उपयोगी कंटेंट न हो (Not A Creating User Helpful Content ) इत्यादि , वेबसाइट गूगल की पॉलिसी में स्पैम मानी गई है , इन वेबसाइट पर बैकलिंक बनाना लो - क्वालिटी बैकलिंक ( Low Quality Backlinks )काउंट होगा | 

क़्वालिटी बैकलिंक्स क्या होता है  -  What Is Quality Backlinks

गूगल की guidline के अनुसार ऊपर दी गई लो क्वालिटी बैकलिंक को छोड़कर High Authority Website पर बनाएं गए बैकलिंक (Quality Backlinks) क्वालिटी बैकलिंक होते है , गूगल ने क्वालिटी बैकलिंक(Quality Backlinks) की कुछ मेट्रिक्स अपनी अपडेट में दी है जो निम्न प्रकार है - अथॉरिटी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाना (High Authority  Website Backlink Creation) , ह्यूमन द्वारा लिखे गए कंटेंट का उपयोग करने वाली साइट , (Use Human Content Website ) , संबंधित केटेगरी की वेबसाइट होना (Relavant Category Website ) इत्यादि टाइप की वेबसाइट पर बनाये जाने वाले बैकलिंक (High Quality Backlinks Category ) में आते है, 
  

बैकलिंक बनाने के फायदे  - How To Bulid Quality Backlinks

बैकलिंक बनाने के SEO में बहुत सरे फायदे होते है , लेकिन बैकलिंक एक शर्त पर फायदेमंद सिद्ध होती है , वो है क़्वालिटी बैकलिंक्स  का होना (quality backlinks) गूगल की अनेको अपडेट क़्वालिटी बैकलिंक्स (quality of backlinks) को लेकर आई हुए है , और समय समय पर आती रहती है , लो -क़्वालिटी बैकलिंक्स (low-quality backlinks) किसी भी हद तक फायदेमंद नहीं होती , बल्कि नुकसान दायक सिद्ध होती है , बैकलिंक बनाने से पहले ये जन लेना जरुरी है की उपयोगी बैकलिन बनाई जाये , 


 निचे निम्न बैकलिंक्स बनाने के फायदे है जिन्हे आप पढ़कर अपनी साइट के लिए क़्वालिटी बैकलिंक्स बना सकते है , 

1increase Organic Ranking:
2increase website traffic:
3Site faster Indexing:
4Referral Traffic:
5Increase Website Authority:

1. increase Organic Ranking - वेबसाइट रैंकिंग को बढ़ाना :

आप बैकलिंक बनाकर अपनी वेबसाइट के ऑर्गेनिक ट्रैफिक को कई गुना बढ़ा सकते है , जिस से आप अपने व्यवसाय को अच्छा ROI दे सकते है , बिना किसी अतिरिक्त खर्च किये हुए | 

2. increase website traffic - ट्रैफिक को बढ़ाना :

आप बैकलिंक की मदद से अपने टारगेट ट्रैफिक को रिलेटेड सर्च क्वेरी पर बढ़ा सकते है आप अपने कीवर्ड्स को अच्छी पोजीसन पर लेजाकर अपने आर्गेनिक ट्रेफिक में इजाफा प् सकते है  | 

3. Site faster Indexing - साइट को जल्दी इंडेक्स करवाना :

आप बैकलिंक की मदद से अपनी वेबसाइट या वेब पेजेज को जल्दी इंडेक्स करवा सकते है , जिस से आप ऑर्गनिक विजिबिलिटी में अच्छा प्रदर्शन कर सके , बैकलिंक आपकी साइट इंडेक्सिंग में आपकी मदद करती है , ताकि आप समय -  समय पर सर्च रिजल्ट पगेज पर आपकी नई इंफॉर्मेशंस के साथ अपडेट होते रहे , जिस से यूजर को फायदा हो सर्च इंजन की क्वालिटी बढे और साथ साइट ऑनर को अच्छी रैंकिंग मिल सके