How to create blog topics


किसी वेबसाइट के लिए ब्लॉग के टॉपिक कैसे बनाये - How to create blog topics 




 नमस्कार स्वागत है kkfreelancer  के इस ब्लॉग में आज हम चर्च करेंगे की किसी भी वेबसाइट के लिए ब्लॉग या आर्टिकल के टॉपिक कैसे बनाये या कहाँ से निकले जिस से वेबसाइट पर जमकर ट्रैफिक आये , सब कुछ जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़े आपकी सभी समस्यांए हम सुलझाने का प्रयास करेंगे



जाने  वेबसइट ब्लॉग टॉपिक बनाने के बेहतरीन तरीको के बारे में 


 वेबसाइट चाहिए किसी भी कैटेगरी या व्यव्शय की हो ब्लॉग लिखने की सभी को जरूरत होती है , चाहे वो सर्विस , प्रोडकट , ब्लॉग , न्यूज़ आदि किसी भी कैटेगरी की हो  ब्लॉग सभी के लिए जरुरी है , ब्लॉग आपकी वेबसाइट के ऑर्गनिक ट्रैफिक के लिए अत्यंत जरुरी है अगर वेबसाइट पर मिलियन के आंकड़ों में ट्रैफिक चाहते है तो आपको ब्लॉग की तरफ आना पड़ेगा , 




ब्लॉग कितने प्रकार के होते है | 


ब्लॉग कई प्रकार के होते है जैसे , इन्फॉर्मेशनल , कन्वेसनल , न्यूज़ इत्यादि आज किसी भी टॉपिक के बारे में अधिक जाने के लिए लोग गूगल में सर्च करते है जो रिजल्ट या परिणाम निकलता है वही उस टॉपिक के बारे में लिखा गया ब्लॉग होता है 


आज के टाइम में का सेमेटिक seo  की तरफ ध्यान देने लगे है, छोटी से छोटी खोज के लिए 

(सर्च इंटेंट ) ब्लॉग या आर्टिकल लिख  रहे है और गूगल भी उनको अद्धिक महत्व देता है क्योंकि सम्पूर्ण जानकारी हटी है उन में 



ब्लॉग टॉपिक बनाने के तरीके 


1 .  खोजे जाने वाले कीवर्ड ( Search  Keywords ) या सर्च खोज को समझे और आपने दीमक में उठने वाले प्रश्न या सवाल को नोट कर ले , सबसे बढ़िया और अधिक सर्च किये जाने योग्य टॉपिक बनाने का बेहतरीन तरीका है इस तरीके से आप इंसान की सोच के मुताबिक आप सोच कर उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिख सकते है , सम्पूर्ण तथ्यों और खोज के साथ 


2 . गूगल में ( keyword ) कीबोर्ड खोजे और आइडिया या अनुमानन टॉपिक के आधार पर ब्लॉग लिखे